scorecardresearch
 
Advertisement

Sudhir Chaudhary's Show:: नीरज चोपड़ा का थ्रो उन्हें वर्ल्ड चैम्प‍ियन बनाने से क‍ितना कम, जान‍िए

Sudhir Chaudhary's Show:: नीरज चोपड़ा का थ्रो उन्हें वर्ल्ड चैम्प‍ियन बनाने से क‍ितना कम, जान‍िए

Sudhir Chaudhary Show: World Athletics Championships में नीरज चोपड़ा ने Javelin में सिल्वर मेडल जीतकर भारत का सिर एक बार फिर गर्व से ऊंचा कर दिया है. इस ऐतिहासिक जीत की चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है. Javelin में ये माना जाता है कि 24 साल के नीरज चोपड़ा एक Champion Material हैं . उनके जैसी तकनीक किसी और खिलाड़ी के पास नहीं है. इसलिए हर टूर्नामेंट में पूरी दुनिया की नज़रें नीरज चोपड़ा पर आकर रुक जाती हैं और नीरज भी अपने देश के लोगों को कभी निराश नहीं करते. इस चैंपियनशिप में नीरज के सिल्वर मेडल जीतने के बाद देशवासियों की ये उम्मीदें बढ़ गई हैं. देखें ये रिपोर्ट.

Advertisement
Advertisement