आंखों में रडार, हाथों में हथियार और सीने में आग! CRPF का QAT स्वॉड दुश्मनों के यमराज हैं. इनके सीने में जिगरा भी है और मेडल भी. इस QAT स्वॉड में एक भूख है कि कुछ करना है. CRPF QAT जो भी ऑपरेशन करते हैं अपनी जान हथेली पर रखकर करते हैं. एक QAT यानी क्विक एक्शन टीम का हिस्सा बनने के लिए किसी भी जवान को कड़ी चुनौतियों से गुजरना होता है. इस स्वॉड की यही खासियत है कि इसे अपने नाम की तरह ही काम करना है. यानी जल्द से जल्द मौके पर पहुंच कर ऑपरेशन को अंजाम देना. अपनी वीरता के लिए इस टीम को कई पुरस्कारों से भी नवाजा जा चुका है. देखें रिपोर्ट.
CRPF's QAT is one of the finest teams of the Indian security forces. The QAT can destroy their enemies at a lightning speed. QAT means Quick Action Team, and it has to work just like its name. In just 26 operations this squad has earned 50 gallantry awards. Watch the valour of CRPF QAT.