पीएम नरेंद्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देश के 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रखी है. 'अमृत भारत स्टेशन योजना' के तहत पीएम ने देश भर के विभिन्न प्रमुख रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास के लिए लोकार्पण और शिलान्यास किया है. ये 508 स्टेशन 27 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में फैले हुए हैं.
PM Modi today laid the foundation stone for the redevelopment of 508 railway stations through video conferencing, under the 'Amrit Bharat Station Scheme'. These 508 stations are spread across 27 states and union territories.