विजय दिवस के मौके पर आज नेशनल वार मेमोरियल पर कार्यक्रम है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विजय दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर पहुंचे हैं. वहां स्वर्णिम विजय मशाल के सम्मान समारोह में पीएम ने युद्ध में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की. इससे पहले मोदी ने लिखा, 50वें विजय दिवस पर मैं मुक्तिजोद्धों, वीरांगनाओं और भारतीय सशस्त्र बलों के वीरता और बलिदान को याद करता हूं. हमने साथ मिलकर दमनकारी ताकतों से लड़ाई लड़ी और उन्हें हराया. देखें
PM Narendra Modi on Thursday, December 16, led the nation in paying tribute to the martyrs of the 1971 war on Vijay Diwas. He participated in the Homage & Reception Ceremony of 'Swarnim Vijay Mashaal' at the War Memorial.