scorecardresearch
 
Advertisement

Maharashtra Political Crisis: शिवसेना की कार्यकारिणी में पास हुए 6 प्रस्ताव, क्या होगा असर?

Maharashtra Political Crisis: शिवसेना की कार्यकारिणी में पास हुए 6 प्रस्ताव, क्या होगा असर?

Maharashtra Political Crisis: महाराष्ट्र में शतरंज की बिसात पर शह और मात का खेल पूरे शबाब पर है. खिलाड़ियों में 2700 किलोमीटर से ज्यादा की दूरी है पर एक के बाद एक सियासी चाल चलने में कोई पीछे नहीं है. हर कोई अपना दावा ज्यादा मजबूत बता रहे है. सही समय आने पर अपने पत्ते खोलने का भरोसा दिला रहा है. महाराष्ट्र में आए सियासी बवंडर के बीच इंतजार था इस लम्हे का, जब शिवसेना भवन में उद्धव ठाकरे पार्टी कार्यकारिणी की बैठक करने पहुंचे थे. सबको इंतजार था कि पता नहीं कौन सा फैसला इस कार्यकारिणी में होगा. शिवसेना की कार्यकारिणी में 6 प्रस्ताव पास किए गए है. देखें वीडियो.

Uddhav Thackeray-led Shiv Sena on Saturday authorised the chief minister to take appropriate action against "those who have betrayed the party" and passed six resolutions. Watch this video to know more.

Advertisement
Advertisement