scorecardresearch
 
Advertisement

देखें, जम्मू में कहां से बरामद हुआ था 7 किलो विस्फोटक, बड़े हमले की थी तैयारी

देखें, जम्मू में कहां से बरामद हुआ था 7 किलो विस्फोटक, बड़े हमले की थी तैयारी

पुलवामा आतंकी हमले की आज दूसरी बरसी है और पूरा देश उस भारतीय जवानों को याद करके, उन्हें श्रद्धांजलि दे रहा है. हमले में शहीद हुए सभी 40 सैनिकों को ना सिर्फ देश की जनता ने याद किया बल्कि प्रधानमंत्री, केन्द्रीआ मंत्रियों, कांग्रेस नेताओं और कई बड़े दिग्गजों ने उन्हें नमन किया. और आज ही के दिन आतंकियों ने एक और बड़े हमले की प्लानिंग कर ली थी जिसे भारतीय सुरक्षाबलों ने नाकाम कर दिया.

Today is the second anniversary of the Pulwama terror attack and the entire nation is paying tribute to the Indian soldiers by remembering them. And on this day, terrorists were planning another major attack which was spoiled by the Indian security forces.

Advertisement
Advertisement