scorecardresearch
 
Advertisement

Alert In Jammu-Kashmir: घुसपैठ की फिराक में 7 आतंकी, IB ने जम्मू-कश्मीर में जारी किया अलर्ट

Alert In Jammu-Kashmir: घुसपैठ की फिराक में 7 आतंकी, IB ने जम्मू-कश्मीर में जारी किया अलर्ट

खुफिया एजेंसियों ने जम्मू-कश्मीर में बड़े आतंकी हमले का अलर्ट जारी किया है. आईबी की तरफ से ये जानकारी मिली है कि लश्कर के 7 आतंकी भारत में घुसपैठ करने की फिराक में हैं. खबर मिली है कि पीओके के रास्ते ये आतंकी भारत में घुसकर हमले को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं. एक सूचना ये भी है कि अल बदर के भी पांच आतंकी घुसपैठ करने की फिराक में हैं जो आईडी प्लांट कर सकते हैं. इन्हीं इनपुट के आधार पर सुरक्षाबलों को अलर्ट किया गया है. अल बदर के 5 आतंकियों को भारत में तरकुंडी या कंगागली इलाके से कश्मीर में दाखिल हो सकते हैं, इन्हें निकयाल इलाके में गाइड के साथ देखा गया है. देखें पूरी खबर.

Intelligence agencies have issued an alert for a major terrorist attack in Jammu and Kashmir. IB told that 7 terrorists of Lashkar and five terrorists of Al Badr are trying to infiltrate India. It has been reported that these terrorists are planning to enter India through PoK and carry out the attack. Watch the full news.

Advertisement
Advertisement