scorecardresearch
 
Advertisement

75 Years Of Independence: लाल किले से पीएम मोदी ने दिया बड़ा संदेश

75 Years Of Independence: लाल किले से पीएम मोदी ने दिया बड़ा संदेश

आज लाल किले से राष्ट्र के नाम संबोधन में प्रधानमंत्री ने भ्रष्टाचार और भाई भतीजावाद पर कड़ा प्रहार किया. पीएम ने परिवारवाद और भाई-भतीजावाद पर हमला कर सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर इशारों में हमला किया. उन्होंने परिवारवाद को भ्रष्टाचार से जोड़ा और कहा कि इससे देश के टैलेंट को नुकसान पहुंचता है. इसके प्रति नफरत होना चाहिए. प्रधानमंत्री ने लालकिले की प्राचीर से पंच प्रण का मंत्र भी दिया. उन्होंने 2047 तक विकसित भारत का संकल्प लिया. उन्होंने देश को आगेल बढ़ाने के लिए टीम इंडिया के भाव से काम करने का आह्वान किया. देखें पूरा वीडियो.

In his address from the Red Fort today, PM Modi made a strong attack on corruption and nepotism, and familyism. He linked familyism with corruption. He took the pledge of a developed India by 2047. Watch the full video.

Advertisement
Advertisement