scorecardresearch
 
Advertisement

75th Independence Day: LoC से लेकर LAC तक सेना ने लहराया तिरंगा, कुछ ऐसा दिखा नजारा

75th Independence Day: LoC से लेकर LAC तक सेना ने लहराया तिरंगा, कुछ ऐसा दिखा नजारा

देश अगर जश्न-ए-आजादी मना रहा हो तो वतन के रखवाले इसमें कैसे पीछे रहें? एलओसी से एलएसी तक देश का तिरंगा शान से लहरा रहा है और इसे मुमकिन बना रहे हैं हमारे सैनिक. एसलोसी जहां हर पल दुश्मन देश गोला बरसाने को तैयार रहता है, देश के जांबाज सबूत फक्र से तिरंगा लहरा रहे हैं. देश के बहादुर जवान जहां भी हैं तिरंगा शान से लहरा रहा हैं. लद्दाख के आईटीबीपी बोर्डर आउट पोस्ट पर करीब 17 हजार फीट की ऊंचाई पर हिमवीरों ने ध्वजारोहण किया. देखें ये रिपोर्ट.

Advertisement
Advertisement