scorecardresearch
 
Advertisement

75th Independence Day: PM Modi ने देशवासियों को याद दिलाए उनके कर्तव्य, देखें क्या कहा

75th Independence Day: PM Modi ने देशवासियों को याद दिलाए उनके कर्तव्य, देखें क्या कहा

75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लालकिले के प्राचीर से देश को संबोधित किया. इस दौरान पीएम ने महान विचारक अरविन्द घोष जयंती पर उनके बातों का उल्लेख किया. पीएम बोले- नए ह्रदय के साथ हमें अपनी आदतों में बदलाव लाना होगा. खुद को फिर से जागरित करना होगा. पीएम ने देशवासियों को उनके कर्तव्यों को याद दिलाया. पीएम ने कहा- एक नागरिक के तौर पर हम देश को क्या दे रहे हैं. ये भी हमें सोचना होगा. हमें कर्तव्यों को सर्वोपरि बनाना है. जिन संकल्पों का बिड़ा देशवासियों ने उठाया है, उन्हें पूरा करने के लिए हर जन को जुड़ना होगा. देखें वीडियो.

Prime Minister Narendra Modi addresses the nation from the ramparts of the historic Red Fort during the 75th Independence Day function in New Delhi. During this PM remembers philosopher Sri Aurobindo on his birth anniversary. PM also reminded countrymen of their duties. It is important to think about what you are giving to society. Our duty is to conserve water, do digital transaction more and more, buy more products which are Made in India, and many other things. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement