75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लालकिले के प्राचीर से देश को संबोधित किया. इस दौरान पीएम ने कहा- सरकार इस बात पर ध्यान देती है कि समाज की विकास यात्रा में कोई व्यक्ति न छुटे और कोई वर्ग न छुटे, वैसे हीं देश का कोई भू-भाग न छुटे. विकास चारों ओर होनी चाहिए. विकास सर्वसमावेशक होना चाहिए. देश के ऐसे क्षेत्रों को आगे लाने के लिए पिछले 7 वर्षों में जो प्रयास किए गए हैं उसे और तेजी देने की दिशा में हम आगे बढ़ रहे हैं. हमारा पूर्वी भारत यानि नार्थ इस्ट, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख सहित पूरा हिमालय का क्षेत्र हो या आदिवासी अंचल हो. ये भविष्य में भारत का विकास यात्रा का आधार बनने वाले हैं. इस वीडियो में देखें नॉर्थ ईस्ट की राजधानियों के लिए क्या है सरकार का प्लान. देखें वीडियो.
Prime Minister Narendra Modi today addressed the nation from ramparts of the Red Fort on the occasion of 75th Independence Day. During this, PM said a new history of connectivity is being written in the northeast. This connectivity is also of heart and infrastructure. In the coming days, all north-east states capitals will be connected with rail services. Work is underway. Watch the video to know more.