scorecardresearch
 
Advertisement

75th Independence Day of India: PM Modi ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को राजघाट पर श्रद्धांजलि दी

75th Independence Day of India: PM Modi ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को राजघाट पर श्रद्धांजलि दी

देश आजादी का 75वां वर्षगांठ मना रहा है. आज के दिन ही ब्रिटिश शासन के 200 साल की गुलामी से देश को 1947 में आजादी मिली थी. और भारत स्वतंत्र राष्ट्र के रूप में उभर कर आया था. यह दिन हमें स्वतंत्रता सेनानियों को याद याता है जिनके बलिदान, त्याग और तपस्या से हमें आजादी मिली थी. 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजघाट पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित की. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लालकिले के प्राचीर को खूबसूरती से सजाया गया है. देखें वीडियो.

India is all set to celebrate its 75th Independence Day. Security has been beefed up across the national capital Delhi. A multi-layered security cover has been put at the Red Fort. Prime Minister Narendra Modi pays tribute to the Father of the Nation Mahatma Gandhi at Rajghat. PM will lead the celebration from Red Fort today. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement