scorecardresearch
 
Advertisement

PM Modi's Full Speech: आजादी की 75वीं वर्षगाठ पर PM Modi ने लाल किले से दिया नया मंत्र, देखें पूरा भाषण

PM Modi's Full Speech: आजादी की 75वीं वर्षगाठ पर PM Modi ने लाल किले से दिया नया मंत्र, देखें पूरा भाषण

PM Modi's Full Speech: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आजादी की 75वीं वर्षगाठ पर देश को लाल किले से संबोधित किया. इस दौरान वह केसरिया साफा पहने नजर आए. देश को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने देश को 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास ' का भी जिक्र किया. उन्होंने ओलंपिक में देश का मान बढ़ाने वाले खिलाड़ियों की प्रशंसा की. इन सबके अलावा प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली से कोविड वैक्सीनेशन से लेकर किसानों तक पर अपनी बात रखी. साथ ही आत्मनिर्भर भारत पर उन्होंने ज्यादा जोर दिया. ज्यादा जानकारी के लिए देखें ये वीडियो.

Prime Minister Narendra Modi addressed the nation from the Red Fort on the 75th anniversary of independence. While addressing the country, the Prime Minister gives a new mantra of 'Sabka Saath, Sabka Vikas, Sabka Vishwas and Sabka Prayas' for the development of India. Also, he praised players who brought happiness in-country by getting medals in the Olympics. Apart from all this, Prime Minister Modi spoke on the issue of the corona to farmers. Watch video.

Advertisement
Advertisement