आज किसानों और केंद्र सरकार के बीच नौवें दौर की बैठक होनी है. पूरे देश की नजरें इस बार की बैठक पर इसलिए टिकीं हैं क्योंकि पिछली बैठक में 4 में से 2 मुद्दों पर दोनों पक्षों की सहमति बन गयी थी. आशा है कि इस बार बचे हुए दो मुद्दे भी खत्म होंगे और साथ ही खत्म होगी किसानों की ये लड़ाई. देखें इस बारे में क्या बोले कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी.
The 9th round of meeting will be held between the farmers and the central government today in Vigyan Bhawan, Delhi. In the last meeting, 2 out of 4 issues were resolved and it is being hoped that in this one, those remaining 2 issues will also be resolved. See what Kailash Chaudhary, Minister of State for Agriculture said about this.