कृषि कानूनों को लेकर सरकार और किसानों के बीच गतिरोध बना हुआ है. नौवीं बार किसान और सरकार बातचीत की टेबल पर आमने-सामने हैं. वहीं, नए साल पर एक बार फिर कांग्रेस को किसानों की याद आई है. कांग्रेस देशभर में राजभवन का घेराव करने निकली है. दिल्ली में राहुल गांधी के साथ सैकड़ों कार्यकर्ता विरोध करने सड़क पर उतरे हैं. लेकिन लखनऊ में पुलिस ने पहले ही कांग्रेस की टोली को रोक लिया. पुलिस प्रदर्शनकारियों को आगे बढने से रोक दिया और यूपी में कांग्रेस के मुखिया अजय लल्लू को हिरासत में ले लिया.