दिल्ली से सटे नोएडा में सुप्रीम कोर्ट की महिला वकील की खून से लथपथ डेड बॉडी बाथरूम में मिली है. इस मामले में पुलिस ने महिला वकील के पति को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पति बंगले के स्टोर में ही छिपा था. 61 वर्षीय सुप्रीम की वकील रेनू सिन्हा नोएडा सेक्टर 30 की कोठी में रहती थी.
A 61-year-old advocate was found dead at her home in Noida’s Sector 30 on Sunday afternoon. her husband arrested after victim’s family has raised suspicions about his involvement in her death.