scorecardresearch
 
Advertisement

UIDAI ने Aadhaar e-KYC Charge में की भारी कटौती

UIDAI ने Aadhaar e-KYC Charge में की भारी कटौती

UIDAI ने Aadhaar आधारित e-KYC के लिए verification charge में की भारी कटौती, जानें-अब कितना लगेगा चार्ज? UIDAI ने KYC वेरिफिकेशन के लिए लगने वाली राशि 20 रुपये से घटाकर 3 रुपये कर दी है. इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि विभिन्न एजेंसियां और संस्थान सरकार द्वारा तैयार डिजिटल बुनियादी ढांचे का बेहतर उपयोग कर सकें. UIDAI ने केवाईसी वेरिफिकेशन के लिए लगने वाली राशि 20 रुपये से घटाकर 3 रुपये कर दी है. अब तक करीब 99 करोड़ ई-केवाईसी (अपने ग्राहक को जानें) के लिये आधार प्रणाली का उपयोग किया गया है. गौरतलब है कि पहले UIDAI आधार आधारित केवाईसी वेरिफिकेशन के लिए प्रति ट्रांजेक्शन 20 रुपये का चार्ज लेता था. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

Advertisement
Advertisement