एनटी अवॉर्ड्स में आजतक ने धूम मचाई है. इंडिया टुडे ग्रुप की वाइस चेयरपर्सन कली पुरी को हॉल ऑफ फेम सम्मान से नवाजा गया है. इसके अलावा आजतक को कुल नौ अवॉर्ड मिले हैं. श्वेता सिंह को बेस्ट एंकर का अवॉर्ड मिला. रोहित सरदाना को बेस्ट प्राइम टाइम न्यूज एंकर का अवॉर्ड मिला है. सईद अंसारी को बेस्ट न्यूज़ प्रेजेंटर का अवॉर्ड मिला है. नेहा बाथम को बेस्ट बिजनेस एंकर का अवॉर्ड मिला है. विक्रांत गुप्ता को बेस्ट स्पोर्ट्स एंकर का अवॉर्ड मिला है. हल्ला बोल को बेस्ट टॉक शो का अवॉर्ड मिला है.