आजतक ने #AajTakSabseTez नाम से एक कैंपेन शुरू किया है जो देश में मौजूदा समाचार चैनलों के माहौल पर तीखा और दिलचस्प व्यंग्य करता है. फेक न्यूज के दौर में आजतक का ये कैंपेन कुछ चैनलों की बेपरवाह रिपोर्टिंग के मानकों को मनोरंजक ढंग से पेश करता है. आज तक अपनी नेतृत्वकारी भूमिका को लेकर प्रतिबद्ध है, जो इस तरह के स्टंट कभी नहीं करेगा और सच की अलख जगाए रखेगा, जैसा की आज तक ने पिछले ‘बेमिसाल बीस सालों में किया है.