2019 में भारत सरकार ने डिजिटल मीडिया में विदेशी निवेश को लेकर अपनी FDI पॉलिसी में कुछ बदलाव किए थे. लेकिन BBC ने ढाई साल बीतने के बाद भी इन नियमों को लागू नहीं किया. आजतक के पास वे ईमेल मौजूद हैं जिसमें नियमों को लेकर कंपनी में हुई हुई बातचीत मौजूद है. लेकिन BBC ने पकड़े जाने के डर से डिलीट कर दिया. देखें रिपोर्ट.
In 2019, the Government of India made some changes in its FDI policy regarding foreign investment in digital media. But BBC did not implement these rules even after two and a half years. Aaj Tak has those emails in which the discussions held in the company regarding the rules are present. But BBC deleted it for fear of getting caught. Watch the full report.