देश के नंबर 1 न्यूज चैनल आज तक ने #AajTakSabseTez नाम से एक कैंपेन शुरू किया है. यह कैंपेन देश में मौजूदा समाचार चैनलों के माहौल पर तीखा और दिलचस्प व्यंग्य करता है. आज इस कैंपेन सीरीज की दूसरी फिल्म लॉन्च की गई, जिसका शीर्षक है 'अचार गली'. इस फिल्म के जरिए दिखाया गया है कि कैसे आज तक मसालेदार खबरें दिखाने में विश्वास नहीं करता जो बाकी न्यूज़ चैनलों द्वारा अपनाए ट्रेंड से बिलकुल अलग है. फिल्म में प्रतीकात्मक रूप से दिखाई गई 'अचार गली' सामान्य तौर पर न्यूज इंडस्ट्री की सच्चाई को दिखाती है. देखें वीडियो.