आजतक का #AajTakSabseTez कैंपेन 'जरा झुक के' देश में मौजूदा समाचार चैनलों के माहौल पर व्यंग्य करता है. कैंपेन की ये पांचवीं फिल्म अन्य समाचार चैनलों के राजनीतिक झुकाव और पक्षपात को इंगित करती है. वहीं, आजतक पिछले 20 बेमिसाल सालों से लगातार खबरों की सत्यता और निष्पक्षता को लेकर प्रतिबद्ध है. साथ ही बिना किसी राजनीतिक झुकाव के सीधे फॉरवर्ड रिपोर्टिंग में विश्वास करता है.