माना कि ये दौर कुछ लंबा हो चला है और पूरी मानव जाति के सामने एक बड़ी चुनौती आ खड़ी हुई है. बहुत से लोगों ने अपनों को खोया तो कुछ अपना अस्तित्व बचाने की जद्दोजहद कर रहे हैं. कोरोना के खिलाफ ये लड़ाई लंबी जरूर है, लेकिन हमें इससे लड़ना ही है. वहीं, हर मुसीबत में, हर मुश्किल में आजतक आपके लिए लड़ा है और इस चुनौती में फिर आपके साथ खड़ा है.