आमिर खान का तुर्की दौरा और तुर्की की प्रथम महिला एमीन एर्दवान से मुलाकात विवादों में हैं. कांग्रेस के नेता अभिषेक मनु सिंघवी का कहना है कि एर्दवान खलीफा बनना चाहते हैं. रोहित सरदाना ने खास शो दंगल में सायरा शाह हलीम से सवाल किया कि क्या आमिर खान इसलिए एर्दवान की खुशामदी कर रहे हैं कि वे खलीफा बनना चाहते हैं. इस सवाल के जवाब में सायरा शाह हलीम ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि सबके अपने-अपने लॉजिक हैं. आमिर ने न सीएए के बारे में बोला, न ही एनआरसी पर बोला. आमिर खान ने सोशल मुद्दों को बढ़ावा दिया है. देखें वीडियो.