scorecardresearch
 
Advertisement

CBI हेडक्वार्टर तक पहुंची AAP-BJP की लड़ाई, 'ऑपरेशन लोटस' पर दिल्ली में बवाल

CBI हेडक्वार्टर तक पहुंची AAP-BJP की लड़ाई, 'ऑपरेशन लोटस' पर दिल्ली में बवाल

दिल्ली में आम आदमी पार्टी बनाम बीजेपी की लड़ाई सीबीआई हेडक्वार्टर तक पहुंच गई है. आम आदमी पार्टी के विधायकों का डेलिगेशन सीबीआई निदेशक से मिलने पहुंचा है. ये विधायक कथित ऑपरेशन लोटस के तहत विधायकों की खरीद-फरोख्त की जांच की मांग कर रहे हैं. जांच की मांग को लेकर सीबीआई निदेशक से मिलना चाहते हैं. अभी तक सीबीआई डायरेक्टर ने समय नहीं दिया है.

A delegation of Aam Aadmi Party MLAs has reached CBI headquarter to meet the CBI Director. MLAs are demanding an inquiry into the horse-trading of MLAs under the alleged Operation Lotus.

Advertisement
Advertisement