scorecardresearch
 
Advertisement

Kapil Sibal की बर्थ-डे पार्टी में नहीं हुई स‍ियासी चर्चा! सांसद Sanjay Singh ने बताया

Kapil Sibal की बर्थ-डे पार्टी में नहीं हुई स‍ियासी चर्चा! सांसद Sanjay Singh ने बताया

संसद के मॉनसून सत्र (Monsoon Session) से इतर विपक्षी पार्टियां लगातार एक साथ आने की कोशिश कर सरकार को घेर रही हैं. इस सबके बीच एक बैठक हुई है, जिसपर हर किसी की नज़र गई है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल (Kapil Sibal) द्वारा अपने जन्मदिन के मौके पर बीते दिन नई दिल्ली में एक सियासी दावत दी गई, जिसमें विपक्ष के कई बड़े चेहरे शामिल हुए.  खास बात ये है कि ये दावत तब दी गई, जब कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) श्रीनगर के दौरे पर थे और प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra)विदेश में हैं. इस दावत में गांधी परिवार का कोई सदस्य नहीं था, लेकिन विपक्ष के कई नेता शामिल थे. क्योंकि ये दावत कपिल सिब्बल द्वारा दी गई थी, जो कि जी-23 ग्रुप के सदस्य भी हैं ऐसे में इसकी काफी चर्चा है. AAP के राज्यसभा सांसद संजय भी इसमें शामिल हुए. आजतक संवाददाता मौसमी सिंह से बात करते हुए बैठक को लेकर उन्होंने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मैं वहां पर जन्मदिन की शुभकामना देने गया था.

Advertisement
Advertisement