मनीष सिसोदिया की सुरक्षा को लेकर लगाए गए आरोपों पर जेल अधिकारी ने कहा कि उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ही अलग वार्ड सौंपा गया है. CJ-1 के जिस वार्ड में वो हैं, वहां कम से कम ऐसे कैदी हैं, जो गैंगस्टर नहीं हैं. इस सेल में उनके लिए बिना किसी व्यवधान के मेडिटेशन या अन्य गतिविधियों को करना संभव है.
On the allegations made regarding the security of Manish Sisodia, the jail officials said he has been assigned a separate ward for his safety. The prisoners in his ward are not gangsters.