scorecardresearch
 
Advertisement

'किसी को बोलने नहीं दिया जाता', संसद सत्र पर सर्वदलीय बैठक से AAP का वाकआउट

'किसी को बोलने नहीं दिया जाता', संसद सत्र पर सर्वदलीय बैठक से AAP का वाकआउट

संसद सत्र के लिए हुई सर्वदलीय बैठक से आम आदमी पार्टी ने वाकआउट कर दिया है. ये बैठक अभी चल रही है. तमाम दल इसमें अपने मुद्दे उठा रहे हैं. AAP के संजय सिंह ने कहा कि बैठक में किसी को बोलने नहीं दिया जाता. मैं किसानों की बात उठा रहा था कि एमएसपी का बिल लेकर लाइए, आप जिन्ना-जिन्ना कर रहे हैं. संजय सिहं ने कहा कि किसान कह रहे हैं कि विद्युत संशोधन विधेयक नहीं आना चाहिए लेकिन सरकार की ओर से इसे लिस्ट किया गया है. AAP सांसद ने कहा कि मैंने पंजाब में बीएसएफ का दायरा बढ़ाने का मामला उठाया. सरकार जिन्ना-जिन्ना कर रही है. देखिए वीडियो.

Aam Aadmi Party has walked out from the all-party meeting for the Parliament winter session. All political parties are discussing their issues. But AAP MP Sanjay Singh said that no one is allowed to speak in the meeting. Watch.

Advertisement
Advertisement