scorecardresearch
 
Advertisement

पहले की नीतियों ने दिया इनएफिशिएंसी को संरक्षण- FICCI में बोले पीएम मोदी

पहले की नीतियों ने दिया इनएफिशिएंसी को संरक्षण- FICCI में बोले पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ (FICCI) की 93वीं वार्षिक आम बैठक (एजीएम) और वार्षिक सम्मेलन का उद्घाटन किया. यह संबोधन डिजिटल माध्यम से हो रहा है. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि साल 2020 ट्ववेंटी-ट्वेंटी के मैच में हमनें कई बार स्थितियों को बहुत तेजी से बदलते हुए देखा है. पीएम मोदी ने कहा कि पहले के समय की नीतियों ने इनएफिसिएंसी को संरक्षण दिया है. नए प्रयोग करने से रोका है. जबकि आत्मनिर्भर भारत अभियान हर क्षेत्र में एफिशिएंसी को बढ़ावा देता है. देखें वीडियो.

Speaking at the 93rd Annual Convention of FICCI via video conferencing, PM Narendra Modi said policies of past promoted inefficiency in many sectors and stopped new experiments. Aatmanirbhar Bharat Abhiyan promotes efficiency in every sector. Emphasis is being laid to re-energise technology-based industries in sectors in which India has long term competitive advantage. Watch the video.

Advertisement
Advertisement