महाराष्ट्र विधानसभा से निलंबित होने के बाद समाजवादी पार्टी नेता अबू आजमी ने अपने औरंगजेब वाले बयान पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने इसे नाइंसाफी और अपने साथ ज्यादती बताया. आजमी ने कहा कि उन्होंने अपने बयान को वापस ले लिया था और माफी भी मांगी थी. उन्होंने दावा किया कि उनके बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया.