अभिनंदन MIG -21 क्रैश होने के बाद पाकिस्तानी कब्जे वाले कश्मीर में सुरक्षित उतरने में कामयाब तो हो गए थे लेकिन उन्हें वहां पर उन्हें पाकिस्तानी सेना ने पकड़ लिया. अभिनंदन को पाकिस्तान के सूबेदार अहमद खान ने पकड़ा था. 17 अगस्त 2019 को यही अहमद खान घुसपैठियों की मदद कर रहा था जिसे भारतीय सेना ने मार गिराया. अभिनंदन ने जंग के मैदान में ही पाकिस्तान को मात नहीं दी. उन्होंने अपनी निडरता से भी पाकिस्तानी खौफ को तार-तार कर दिया. अभिनंदन भले ही पाकिस्तानी कब्जे में थे लेकिन उसके F-16 को मिट्टी में मिलाकर वो अपनी काबिलियत और वीरता का उदाहरण पेश कर चुके थे. क्योंकि मिग 21 बाइसन का अमेरिकी F-16 से कोई मुकाबला था ही नहीं. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
President Ram Nath Kovind on Monday awarded the Vir Chakra to Group Captain Abhinandan Varthaman who, in 2019, shot down a Pakistani F-16 fighter jet during a fight over the Line of Control (LOC) in the aftermath of the Balakot airstrike. Watch the video for more information.