scorecardresearch
 
Advertisement

विंग कमांडर अभिनंदन वीर चक्र से सम्मानित, PAK का लड़ाकू विमान मार गिराने के लिए मिला पुरस्कार

विंग कमांडर अभिनंदन वीर चक्र से सम्मानित, PAK का लड़ाकू विमान मार गिराने के लिए मिला पुरस्कार

बालाकोट एयरस्ट्राइक के अगले दिन पाकिस्तान के F-16 लड़ाकू विमान को मार गिराने वाले अभिनंदन वर्तमान को आज 'वीर चक्र' से सम्मानित किया गया. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उन्हें इस सम्मान से नवाजा. बालाकोट एयरस्ट्राइक के समय अभिनंदन वायुसेना में विंग कमांडर थे और उन्होंने पाकिस्तान के F-16 को मार गिराया था. अभिनंदन ने Mig-21 से F-16 को मार गिराया था. इससे दुनियाभर में उनकी तारीफ हुई थी. इसका कारण ये था कि F-16 बहुत ही एडवांस्ड लड़ाकू विमान था, जिसे अमेरिका ने बनाया था. जबकि Mig-21 रूस का बनाया 60 साल पुराना विमान था. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

Group Captain Abhinandan Varthaman was awarded the Vir Chakra on Monday, November 22, by President Ram Nath Kovind at an investiture ceremony for shooting down a Pakistani F-16 fighter aircraft in February 2019.

Advertisement
Advertisement