पश्चिम बंगाल के बाद त्रिपुरा में अपनी सियासी जमीन तलाश रहीं ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी के कार्यकर्ताओं पर हमला हुआ. शनिवार को टीएमसी का त्रिपुरा में एक राजनीतिक कार्यक्रम था. लेकिन बीच रास्ते में ही उनके काफिले पर पत्थर बरसाए गए. इस घटना में कई नेता घायल हुए हैं. घटना के तुरंत बाद टीएमसी कार्यकर्ताओं ने बीजेपी पर हमला करने का आरोप लगा दिया है. तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने आजतक संवादाता अनुपम मिश्रा से बातचीत करते हुए कहा कि त्रिपुरा किसी के बाप की जागीर नहीं है. उन्होंने बिप्लब देव सरकार पर हमला करते हुए कहा कि उनका कहानी खत्म हो चुका है. देखें अभिषेक बनर्जी ने क्या कुछ कहा.