scorecardresearch
 
Advertisement

Abhishek Manu Singhvi ने योग को ऊँ और अल्लाह से जोड़ा, Ramdev और BJP ने किया पलटवार

Abhishek Manu Singhvi ने योग को ऊँ और अल्लाह से जोड़ा, Ramdev और BJP ने किया पलटवार

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी के एक ट्वीट से सियासत गरमा गई है. सिंघवी ने ट्वीट में लिखा कि - ॐ के उच्चारण से ना तो योग ज्यादा शक्तिशाली हो जाएगा और ना अल्लाह कहने से योग की शक्ति कम होगी. सिंघवी का ट्वीट सामने आने के बाद बाबा रामदेव और बीजेपी ने पलटवार किया. बाबा रामदेव ने कटाक्ष करते हुए कहा ‘ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम, सबको सन्मति दे भगवान’. वीडियो में देखें बीजेपी का पलटवार.

While tweeting on the occasion of World Yoga Day, Congress leader Abhishek Manu Singhvi sparked controversy. Abhishek Manu Singhvi, in a tweet, wrote that saying 'Om' will not increase the power of yoga, nor will it decrease by saying 'Allah'. Now, BJP and Baba Ramdev have reacted to this statement. Watch the video.

Advertisement
Advertisement