नए साल के पहले दिन ही दुखद खबर आई है. माता वैष्णो देवी भवन में भगदड़ में 12 श्रद्धालुओं की मौत हो गई जबकि 13 जख्मी है. हादसा रात करीब पौने 3 बजे हुआ. पुलिस के मुताबिक दो श्रद्धालुओं में बहस और धक्का-मुक्की के बाद हादसा हुआ. प्रधानमंत्री ने हादसे पर दुख जताया और घायलों के लिए हर संभव मेडिकल सुविधा का निर्देश दिया। बता दें इस हादसे में जिन श्रद्धालुओं की मौत हुई उनके लिए मुआवजे का ऐलान पीएम मोदी द्वारा किया जा चुका है. इस बीच चश्मदीदों ने आपबीती सुनाई और पूरे हादसे की जानकारी भी दी. इस वीडियो में सुनें लोगों का आंखों देखा हाल .
In the stampede at Mata Vaishno Devi Bhawan, 12 devotees died and 13 were injured. The accident happened around 3.45 pm. Eyewitnesses narrated the ordeal and also gave information about the entire accident. Watch video to know more.