scorecardresearch
 
Advertisement

अब Corona के हालात के मुताब‍िक राज्य सरकारों को खुद लेने होंगे फैसले: Amit Shah

अब Corona के हालात के मुताब‍िक राज्य सरकारों को खुद लेने होंगे फैसले: Amit Shah

गृहमंत्री अमित शाह ने कहा है कि कोरोना के बिगड़ते हालात पर काबू पाने के लिए अब स्थिति के हिसाब से राज्य सरकारों को खुद निर्णय लेने होंगे और केंद्र सरकार उनकी पूरी मदद करेगी. उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि प्रतिबंध लगाने के अधिकार राज्यों को दिए गए हैं. गृहमंत्री ने ये भी कहा है कि रेमडेसिविर का प्रोडक्शन अभी पर्याप्त मात्रा में हो रहा है. बता दें क‍ि अब 12 दिन में कोरोना केस डबल हो रहे हैं. कोरोना की रफ्तार 16.69 फीसदी तक पहुंच गई. 10 राज्यों में ही कोरोना के 78.56 फीसदी केस हैं. दिल्ली, यूपी और महाराष्ट्र में फिर कोरोना के रिकॉर्ड मामले आए हैं. ज्यादा जानकारी के ल‍िए देख‍िए वीड‍ियो.

In his recent tweet, Home Minister Amit Shah Said, "Now state governments have to take decisions on Corona situations and Central Government will help them." Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement