बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के केस में अब उनके परिवार से भी पूछताछ हो सकती है. रिया चक्रवर्ती की एफआईआर सीबीआई के पास पहुंच गई है. रिया ने मुंबई पुलिस के सामने एफआईआर दर्ज कराई थी. अब कयास लगाया जा रहा है कि सीबीआई इस मामले में सुशांत के परिवार से पूछताछ कर सकती है, लेकिन आजतक से सुशांत के परिवार के वकील विकास सिंह ने कहा है कि सीबीआई से अब तक ऐसी कोई जानकारी परिवार को नहीं मिली है. हालांकि सीबीआई जब भी बुलाएगी तो सुशांत के परिजन और मित्र सीबीआई को सच्चाई बताने के लिए जरूर जाएंगे.