scorecardresearch
 
Advertisement

Curlies Demolition: सोनाली फोगाट की मौत के मामले में गोवा के क्लब पर कार्रवाई

Curlies Demolition: सोनाली फोगाट की मौत के मामले में गोवा के क्लब पर कार्रवाई

गोवा में उस कर्लिस क्लब के कानून हथौड़ा चल गया. जहां बीजेपी नेता और टिक-टॉक स्टार सोनाली फोगाट की मौत हुई थी. । NGT के आदेश के बाद गोवा के इस कर्लिस रिजोर्ट के अवैध निर्माण को तोड़ा जा रहा है. सुबह-सुबह ही प्रसासन की टीम मौके पर पहुंची और डेमोलिशन का काम शुरू कर दिया. नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने कर्लिस रिजोर्ट को इलीगल कंस्ट्रशन करने पर राहत देने से इंकार कर दिया था. इसके बाद गोवा पुलिस ने रिजोर्ट को पहले सील किया और अब प्रशासन तोड़फोड़ में जुट गया. बता दे कि कर्लिस रिजोर्ट में ही सोनाली के ड्रग्स दी गई थी. इसी रिजोर्ट से पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज बरामद की थी. कर्लिस से ही गोवा पुलिस ने ड्रग्स बरामद की थी. देखें ये वीडियो.

Goa Coastal Zone Management Authority has ordered the demolition of the Curlies restaurant, where Sonali Phogat was killed. It has started this morning. Watch this video to know more.

Advertisement
Advertisement