ट्विटर ने भारत के आईटी मंत्री का ही अकाउंट लॉक कर दिया और एक घंटे बाद अनलॉक भी कर दिया. ट्विटर ने अमेरिकी कानून का हवाला दिया है. भारत के IT मंत्री का अकाउंट लॉक करने की वजह ट्विटर ने अमेरिका के कॉपीराइड एक्ट को बताया और रविशंकर प्रसाद को इसके उल्लंघन का दोषी माना. हालांकि ट्विटर ने ये नहीं बताया कि भारत के IT मंत्री पर किस डिजिटल कंटेंट को कॉपी करने का आरोप है. देखें क्या है ये अमेरिकी कानून.