पश्चिम बंगाल की सियासत में इस वक्त गजब की सरगर्मी है. सीबीआई ने लंबे सस्पेंस के बाद आखिरकार टीएमसी के चार बड़े नेताओं को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार किए गए नेताओं में दो मंत्री फिरहाद हाकिम और सुब्रत मुखर्जी है जबकि मदन मित्रा और पुर्व टीएमसी नेता सोवन मुखर्जी भी शामिल हैं. इन सबकों नारदा स्टिंग ऑपरेशन के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया है.
The politics of West Bengal has been intensified. The CBI has arrested four top TMC leaders after a long suspension. Among the arrested leaders are two ministers, Firhad Hakim and Subrata Mukherjee, while Madan Mitra and former TMC leader Sowan Mukherjee are also included.