scorecardresearch
 
Advertisement

किसानों को समझाने के लिए Modi सरकार ने बनाया ऐक्शन प्लान, देखें

किसानों को समझाने के लिए Modi सरकार ने बनाया ऐक्शन प्लान, देखें

किसान आंदोलन का आज 19वां दिन है और किसानों ने आज भूख हड़ताल करने का आह्वान किया है. सरकार किसानों को मनाने की हर संभव कोशिश कर रही है. आज किसान लखनऊ में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के घर जाकर अपना ज्ञापन सौपेंगे. किसान अपने आंदोलन को बढ़ा रहे हैं, उनकी मांग है कि केंद्र सरकार कृषि कानून को वापस ले. देखें किसानों को समझाने के लिए मोदी सरकार का क्या है प्लान.

Today is the 19th day of the farmers' protest and they have called for a hunger strike. The government is trying everything to convince the farmers. Today farmers will go to Defence Minister Rajnath Singh's house in Lucknow to submit their memorandum. Know, what is the plan of Modi govt to tackle the situation.

Advertisement
Advertisement