scorecardresearch
 
Advertisement

बॉलीवुड ड्रग्स मामले में दीपिका पादुकोण से जुड़ेे तार, ऐसे सामने आया नाम

बॉलीवुड ड्रग्स मामले में दीपिका पादुकोण से जुड़ेे तार, ऐसे सामने आया नाम

बॉलीवुड ड्रग्स मामले की जांच कर रहे NCB के बड़े अधिकारी ने आजतक को बताया है कि जांच के दौरान बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण का नाम भी सामने आया है. दीपिका पादुकोण का एक चैट भी मिला है. जिसमें दीपिका जया शाह की कंपनी क्वान की मैनेजर करिश्मा से बात कर रही हैं. करिश्मा को NCB ने समन देकर पूछताछ के लिए बुलाया है. NCB के अधिकारियों के मुताबिक, जया शाह और करिश्मा के बीच ड्रग्स को लेकर कुछ चैट्स मिले हैं. क्वान कंपनी का कई बड़े बॉलीवुड एक्टर और एक्ट्रेस से कॉन्ट्रेक्ट रहा है, जिसमें दीपिका का नाम भी शामिल है.

There is a sensational twist in the Sushant Singh death investigations and the alleged investigation into drug by the The Narcotics Control Bureau (NCB)- the name of Deepika Padukone now coming in connection with drugs. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement