scorecardresearch
 
Advertisement

'जब कंगना का जन्म भी नहीं हुआ था तब जया जी...', देखें उर्मिला मातोंडकर का इंटरव्यू

'जब कंगना का जन्म भी नहीं हुआ था तब जया जी...', देखें उर्मिला मातोंडकर का इंटरव्यू

बॉलीवुड में ड्रग्स कनेक्शन पर लगातार बहस चल रही है. ड्रग्स पर संसद में भी घमासान मचा है. फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर ने ड्रग्स पर बोलते हुए कहा कि अगर बॉलीवुड में ड्रग्स लिंक है तो खत्म होना चाहिए. अगर कंगना रनौत के पास कोई साक्ष्य है तो उन्हें सबूत नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो को देना चाहिए. हां इस पर पूरे बॉलीवुड को बदनाम करना गलत है. जिस शहर ने कंगना को पहचान दी तो उसकी बदनामी ठक नहीं है. मुंबई ने हमेशा सबको अपनाया है. सीबीआई सही सच सामने लाएगी. वहीं जया बच्चन पर कंगना की टिप्पणी को लेकर उर्मिला मातोंडकर ने कहा कि जब कंगना का जन्म भी नहीं हुआ था तब जया जी फिल्मों में खुद को साबित कर चुकी हैं. देखिए उनका फुल इंटरव्यू.

In an exclusive interaction with AajTak, Bollywood actress Urmila Matondkar criticised Kangana Ranaut for her comments regarding veteran actress and Samajwadi Party MP Jaya Bachchan. Urmila Matondkar said that I am not interested in making comments on others, but the things have gone out of hands now. During the interview, Urmila Matondkar praised the film industry. She also remembered the time when prominent figures of the industry were invited by PM Modi.Wathc the full interview.

Advertisement
Advertisement