दिल्ली बीजेपी ने वीडियो के जरिए केजरीवाल सरकार के होम आइसोलेशन मॉडल का विरोध करने का मुहिम शुरू किया है. दरअसल बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि कोरोना से सबसे ज्यादा मौतें दिल्ली में हुई. इस बीच पिछले साल दिल्ली सरकार ने होम आइसोलेशन का मॉडल दिया था. जिसके तहत घर पर आइसोलन पर रहने वालों को डॉक्टर्स के कॉल आएंगे, कोरोना किट भेजी जाएंगी. लेकिन उन्हें राज्य में ऐसा होते कभी नहीं दिखा. देखें वीडियो.