अयोध्या में इन संतों ने फिल्म के खिलाफ नारेबाजी की, फिल्म के किरदारों का पुतला फूंका और मांग की कि इस तरह की साजिशों को बेनकाब किया जाए. जब से आदिपुरुष फिल्म की टीजर रिलीज हुआ है, बवाल शुरू हो गया है. अब इस फिल्म के खिलाफ संतों की आवाज तेजी से मुखर होने लगी है. अखिल भारतीय संत समिति ने तो सरकार से सनातन सेंसर बोर्ड बनाने की मांग कर इस विवाद को अलग ही मोड़ दे दिया है.
In Ayodhya, saints raised slogans against the film Adipurush, burnt effigies of the film's characters and demanded that such conspiracies be exposed. The Akhil Bharatiya Sant Samiti has is demanding the government to form a Sanatan Censor Board.