scorecardresearch
 
Advertisement

Aero India Show 2021 का आगाज, आसमान में दिखेगी आत्मनिर्भर भारत की झलक

Aero India Show 2021 का आगाज, आसमान में दिखेगी आत्मनिर्भर भारत की झलक

बेंगलुरु के येलाहंका एयरफोर्स स्टेशन में आज से 13वां एरो इंडिया शो शुरू हो रहा है. ये शो 5 फरवरी तक जारी रहेगा. यहां राफेल नजर आएगा तो इस बार नजर देसी लड़ाकू विमान तेजस पर भी होगी. एरो इंडिया में सारंग हेलीकॉप्टर और सूर्यकिरण प्‍लेन को हवाई करतब करते देखना रोमांचकारी अनुभव होगा. वहीं, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह खुद बेंगलुरु में मौजूद हैं. उन्होंने औपचारिक तौर पर शो की शुरुआत करते हुए कहा कि मुझे विश्वास है ये तीन दिन बहुत ही प्रोडक्टिव साबित होंगे. इस वीडियो में देखें एरो इंडिया शो की झलक.

The 13th edition of Aero India, country's premier aerospace and defence exhibition, kickstarted on Wednesday amidst the COVID-19 pandemic, pushing for "AatmaNirbhar Bharat Abhiyaan" and "Make in India" programmes. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement