scorecardresearch
 
Advertisement

China-Pakistan पर एक बार फिर बरसे Rajnath Singh, देखें क्या बोले रक्षा मंत्री

China-Pakistan पर एक बार फिर बरसे Rajnath Singh, देखें क्या बोले रक्षा मंत्री

बेंगलुरु के येलाहंका एयरफोर्स स्टेशन में आज से 13वां एरो इंडिया शो शुरू हो रहा है. ये शो 5 फरवरी तक जारी रहेगा. इस मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने चीन और पाकिस्तान निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि भारत के खिलाफ जिस तरह से ये दो देश आतंकवाद को बढ़ावा दे रहे हैं उससे दुनिया में सही संदेश भी नहीं जा रहा और भारत के खिलाफ ये दोनों देशों की साजिश है. उन्होंने कहा कि भारत प्रायोजित आतंकवाद का शिकार है. देखें और क्या बोले राजनाथ सिंह.

India is vigilant and prepared to counter and defeat any misadventure to defend its people and the territorial integrity at all costs, said Defence Minister Rajnath Singh at the Aero India 2021 in Bengaluru on Wednesday. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement