बैंगलुरु में 13वां एयरो इंडिया शो शुरू होने जा रहा है, ये तीन फरवरी से लेकर पांच फरवरी तक जारी रहेगा. भारतीय रक्षा मंत्रालय की तरफ से हर दो साल में इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. इस मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मौजूद रहेंगे. रिहर्सल के दोरान सारंग हेलीकॉप्टर और सूर्य किरण विमान दोनों के बीच जबरदस्त तालमेल नजर आया. शो के रिहर्सल की तस्वीरें साफ बता रही हैं कि ये शो कितना शानदार होने जा रहा है. देखें रिहर्सल की ये वीडियो
Full Dress Rehearsal of the 13th edition of the Aero India show is underway in Bengaluru. The Aero India 2021 will be held between February 3 and 5th. Defense minister Rajnath Singh will also take part in the show. Watch the rehearsal of the show.