scorecardresearch
 
Advertisement

Taliban नेता पहुंचे पंजशीर, नॉर्दन अलायंस के नेता अहमद मसूद से बातचीत शुरू

Taliban नेता पहुंचे पंजशीर, नॉर्दन अलायंस के नेता अहमद मसूद से बातचीत शुरू

तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और तालिबान पंजशीर के मुद्दे का शांतीपूर्ण समाधान चाहते हैं. खबर है कि तालिबान ने पंजशीर के नॉर्दन अलायंस के नेता अहमद मसूद से बातचीत शुरू कर दी है. तालिबान की तरफ से एक प्रतिनिधिमंडल पंजशीर गया और वहां अहमद मसूद से बातचीत की. तालिबान की कोशिश अहमद मसूद को अपनी सरकार में शामिल करने की है, ताकि अफगानिस्तान में वो शांति से सरकार बना सके. लेकिन सवाल ये है कि 1 लाख के करीब आतंकी वाला तालिबान 9 हजार सैनिकों के नेता अहमद मसूद को शांति का राग क्यों सुना रहा है. क्या इसके पीछे वजह पंजशीर को लेकर उसकी नाकामी है. देखिए ये रिपोर्ट.

Panjshir is the heart of the resistance war against the Taliban in Afghanistan. It began with Ahmad Massoud refusing to surrender to the Taliban. Now Taliban spokesman Zabihullah Mujahid held a press conference and said that we want a peaceful solution to the Taliban-Panjshir issue. A delegation will meet Ahmad Massoud, Taliban spokesperson added. Watch this report.

Advertisement
Advertisement