scorecardresearch
 
Advertisement

Afghanistan से लौटकर महिला पत्रकार ने सुनाई Taliban की कहानी

Afghanistan से लौटकर महिला पत्रकार ने सुनाई Taliban की कहानी

तालिबान ने अफगानिस्तान पर काबिज कर लिया है. काबुल में काबिज होने के बाद तालिबान ने कल पहली प्रेस कांफ्रेंस की और दुनिया को यकीन दिलाने की कोशिश की कि किसी को खौफ खाने की जरुरत नहीं है. महिलाओं का सम्मान किया जाएगा. सरकार अफसरों को नहीं सताया जाएगा लेकिन तालिबान का असली चहरा और उसकी सोच को हर कोई जानता है. जिस तालिबान के खिलाफ सेना ने हथियार डाल दिए और जहां का राष्ट्रपति तालिबान के खौफ से देश छोड़ भाग खड़ा हुआ, वहां अब महिलाओं ने आवाज उठाई है. अफगानिस्तान से लौटकर आईं कुछ महिला पत्रकारों ने आजतक के साथ खास बातचीत में सुनाई तालिबान की कहानी. देखें क्या बोलीं महिला पत्रकार.

Advertisement
Advertisement